डोईवाला में पुलिस ने देहज हत्या के मामले में पति सहित दो लोगो पर किया मुकदमा दर्ज In Doiwala, the police filed a case against two people including husband in the case of homicide – Polkhol

डोईवाला में पुलिस ने देहज हत्या के मामले में पति सहित दो लोगो पर किया मुकदमा दर्ज In Doiwala, the police filed a case against two people including husband in the case of homicide

डोईवाला : उत्तराखंड में नवविवाहित की मेहंदी सूखने से पहले ही मौत का मामला सामने आया है। युवती की शादी मात्र दो माह पहले ही पास ही गांव में हुई थी। प्रथम दृष्टि मामला दहेज हत्या का नजर आ रहा है। उत्तराखंड में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।

क्या हैं मामला, जानें? 

मामला डोईवाला के रानीपोखरी थाना अंतर्गत सिंधवाल गांव का है, जहां विजेंद्र सिंह पुत्री आरती का विवाह पवन रावत निवासी भोगपुर से 12 दिसंबर 2021 में हुआ था। मृतक युवती के पिता ने रानीपोखरी थाना में तहरीर दी कि विवाह के पहले दिन से ही उनकी पुत्री आरती को दहेज के प्रति प्रताड़ित किया जाने लगा था। ओर शादी के बाद से ही उनकी पुत्री डरी और घबराई हुई रहती थी। कल शाम लगभग 7 बजे आरती ने अपनी बड़ी बहन से फोन कर रोते हुवे बात की थी, ओर वह बहुत घबराई हुई थी। उसके बाद आरती ने फोन काट दिया, और आरती से परिजनों का कोई संपर्क नहीं हो सका।

बदला पति का बयान 

सुबह आरती का पति पवन परिजनों के घर आया और आरती के बाथरूम में गिरकर फिसलने से चोट लगने की बात कही, साथ ही बताया कि वह हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती है। जिसके बाद तुरंत ही आरती के परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनकी पुत्री की 10 घंटे पहले ही मृत्यु हो चुकी है। जिसके बाद युवती के पति पवन रावत ने अपने बयान बदलते हुए बताया कि आरती ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। बताया जा रहा है कि युवती के शरीर पर चोट के निशान हैं। जिसके बाद मृतक युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरती के पति व उनके परिजनों के ख़िलाफ़ जांच कर कार्यवाही की मांग की है। जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुवे आरती के पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *