चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) में पंजाब की सदस्यता को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस, विपक्षी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और आम आदमी पार्टी(आप) को बेतुके और गुमराहपूर्ण बयान न देने की नसीहत दी है।
चुघ ने आज यहां कहा कि ये दल अति संवेदनशील मुद्दों पर बेतुके बयान देकर खुद की फजीहत कराते हैं और जनता को भी गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ समेत कई नेताओं ने बीबीएमबी की मूल संरचना में फेरबदल करने के केंद्र सरकार पर आरोप लगाये हैं, जो कि हकीकत से परे है। उन्होंने कहा कि श्री जाखड़ को इस मुद्दे पर बोलने से पहले बीबीएमबी से इस बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए थी।
भाजपा नेता ने कहा कि बीबीएमबी ने इस मुद्दे पर स्पष्ट्रीकरण देकर इन नेताओं को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बीबीएमबी का कहना है कि बिजली और सिंचाई सदस्यों की तकनीकी योग्यता सम्बंधी नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन पंजाब-हरियाणा की सदस्यता समाप्त नहीं की गई है। कांग्रेस, शिअद और आम नेताओं को बोलने से पहले तथ्यों की जानकारी जुटा लेनी चाहिये। उन्हाेंने दावा किया कि कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में हार दिखाई दे रही है, जबकि आप झूठे वादों के आधार पर सत्ता पाने के लिये लालायित है।