करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे हरियाणा के सभी छात्रों को सकुशल स्वदेश लाया जाएगा तथा इसके लिए विदेश मंत्रालय और राज्य सरकार पूरी तरह प्रयासरत हैं।
लगभग 90 छात्र आ चुके हैं वापस
खट्टर ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी तक 700 छात्रों से राज्य सरकार ने मेल आईडी, वाट्सएप और अन्य संचार माध्यमों से सम्पर्क साध लिया है। लगभग 90 छात्र वापस भी आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने पहले ही नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया था। छात्रों की मदद के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर हैल्प डेस्क बनाया गया है। इसके साथ राज्य के कुछ छात्र यूक्रेन से मुम्बई भी पहुंचे हैं तथा उनकी मदद के लिए वहां भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्हें दिल्ली और हरियाणा लाने के लिए हरसम्भव मदद की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अनुसार विदेश मंत्रालय पूरे मामले पर पैनी नजर बनाए हुए है। केंद्र सरकार के चार मंत्री यूक्रेन से सटे चार देशों में पहुंच चुके हैं और उन देशों के साथ बातचीत कर भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस भी जिले के नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए हैं उस जिले के उपायुक्त उन परिवारों से सम्पर्क साध रहे हैं।
वहीं फरीदाबाद मंडलायुक्त एवं हरियाणा भवन दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर संजय जून ने बताया कि यूक्रेन में फंसे राज्य के लोगों और छात्रों की सहायतार्थ फरीदबाद में मंडलायुक्त कार्यालय राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जो 24 घंटे कार्य करेगा। इसके लिये टेलीफोन नम्बर 0129-2981617 जारी किया गया है।