दिल्ली: रूस के यूक्रेन पर आक्रमण से उत्पन्न स्थिति के बाद वहां से भारतीय छात्रों को स्वदेश लाने के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन गंगा में अब राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवान भी सहयोग कर रहे हैं।
एनडीआरएफ ने बुधवार को बताया कि बल के जवान यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को स्वदेश लाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा में सहयोग कर रहे हैं।
एनडीआरएफ़ ने भेजी राहत सामग्री
इसके तहत एनडीआरएफ़ ने बुधवार को भारतीय छात्रों के लिए राहत सामग्री भेजी जिसमें कंबल, स्लीपिंग मैट और सौर लैंप सहित अन्य सामग्री शामिल है। यह राहत सामग्री सुबह पोलैंड और दोपहर में रोमानिया के लिए रवाना हुई वायु सेना की एक उड़ान के ज़रिए भेजी गई है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने बड़ी संख्या में छात्रों को जल्द से जल्द स्वदेश लाने के लिए वायु सेना के विमानों को भी ऑपरेशन गंगा में शामिल किया है। इसके लिए वायु सेना ने अपने विशाल मालवाहक विमान सी-17 को लगाया है।