Sports: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने वार्न के निधन पर जताया शोक – Polkhol

Sports: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने वार्न के निधन पर जताया शोक

तस्मानिया:  ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने साथी शेन वार्न के निधन पर शाेक जताया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने शनिवार को स्पिन के जादूगर शेन वार्न को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिकी पोंटिंग ने किया ट्वीट

पोंटिंग ने ट्वीट में लिखा, “ इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मैं उनसे पहली बार तब मिला था, जब मैं अकादमी में 15 साल का था। उन्होंने मुझे मेरा निक नाम दिया। हम एक दशक से अधिक समय तक टीम के साथी रहे। उतार-चढ़ावों का एक साथ सामना किया।वह एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन पर आप हमेशा भरोसा कर सकते थे। वह एक ऐसे शख्स थे जो अपने परिवार से प्यार करता थे। वह हमेशा जरूरत के समय सभी के लिए उपलब्ध रहते थे और हमेशा अपने साथियों को पहले रखते थे। सबसे महान गेंदबाज, जिसके साथ या खिलाफ मैंने काफी क्रिकेट खेला। आरआईपी किंग। मेरे विचार कीथ, ब्रिजेट, जेसन, ब्रुक, जैक्सन और समर के साथ हैं। ”

उल्लेखनीय है कि एक समय पर विश्व क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के दबदबे के दौरान पोंटिंग और वॉर्न एक साथ खेलते थे।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और वार्न के साथी एडम गिलक्रिस्ट भी उनके असामयिक निधन के बारे में जानने के बाद स्तब्ध हैं। गिलक्रिस्ट ने एक शोक संदेश में कहा, “ स्तब्ध हूं। मेरे क्रिकेट करियर का सबसे खास समय वॉर्नी की गेंदों पर विकेटकीपिंग करना था। विकेट के पीछे उन्हें गेंदबाजी करते देखना सबसे अच्छा था। आरआईपी वार्नी। ”

ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक ग्लेन मैक्ग्रा ने इंस्टाग्राम पर वॉर्न के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “ आज बिल्कुल असहाय हो गया। वॉर्नी जान से भी बड़े थे। मुझे लगा था कि उनके साथ कभी कुछ नहीं हो सकता। अधिकतर लोग 20 साल की उम्र में जिंदगी को जिस उत्साह के साथ जीते हैं उन्होंने अपने जीवन को उससे अधिक जीया। वह बेहतरीन प्रतियोगी था। उनकी सोच था कि क्रिकेट के खेल में कभी भी बीच में हार-जीत का अंदाजा नहीं लगाना चाहिए। वह खुद पर भरोसा करते थे और कहते था कि वह मैच को पलट सकते हैं और हमें जीत दिला सकते हैं, जो उन्होंने कई बार किया। ”

मैक्ग्रा ने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने अपना जीवन इसी तरीके ही जिया। ऐसा लग रहा था कि कभी उदास पल नहीं होगा। वह एक महान साथी और एक प्यार करने वाले पिता थे। वह अपने बच्चों से बहुत प्यार करते थे। मेरे विचार ब्रुक, जैक्सन, समर, कीथ, ब्रिजेट और जेसन के साथ हैं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे मेरे प्रिय दोस्त, फिर कभी तुम्हारे जैसा कोई नहीं होगा। ”

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने इंस्टाग्राम पर वॉर्न के साथ 1999 विश्व कप ट्रॉफी उठाते हुए एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “ इतनी सारी यादें और क्षण जो कभी नहीं भूल पाएंगे। आपके साथ खेलना एक सौभाग्य और खुशी की बात थी। मेरी संवेदनाएं वॉर्न परिवार के साथ हैं। आरआईपी वार्नी।”

उल्लेखनीय है कि शेर्न वार्न का शुक्रवार को थाईलैंड के कोह समुई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 52 वर्ष के थे। वॉर्न ने 1992 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। अपनी प्रतिभा के दम पर वह सर्वकालिक महान लेग स्पिनर बने। दिवंगत शेन ने अपने 15 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए हैं, जो एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है और श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं 194 वनडे मैचों में 293 विकेट उनके नाम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *