चंडीगढ़: यूक्रेन से लौटे नारायणगढ़ और अम्बाला के छह विद्यार्थियों और उनके परिजनों ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से नारायणगढ़ में भेंट की।
मुख्यमंत्री आज नारायणगढ़ के अम्बेडकर भवन में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले का अवलोकन एवं निरीक्षण करने वहां पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने ‘मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना’ शुरू करने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम के उपरान्त यूक्रेन से लौटे बच्चों अभिषेक वर्मा, हर्ष, अभिनव, निधि, अमान, आशीष और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री से भेंट की। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि यूक्रेन से आने में केंद्र, राज्य सरकार और प्रशासन ने उनकी बहुत मदद की है जिसके लिये वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद करते हैं। वे सरकार से प्रार्थना करते हैं कि उनकी शिक्षा खराब न हो इस बात का भी ध्यान रखा जायेे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय पर सरकार उनकी हरसम्भव सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे हैं, केंद्र सरकार उन्हें सुरक्षित स्वदेश ला रही है और हरियाणा सरकार ने भी इसके लिये हेल्पडेस्क तथा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए मोदी के ऑपरेशन गंगा अभियान के तहत युद्धग्रस्त क्षेत्र यूक्रेन से कई हजार नागरिकों को वापस लाया जा चुका है। यूक्रेन में फंसे राज्य के निवासियों और छात्रों की सहायतार्थ राज्य सरकार ने भी दिल्ली और मुम्बई हवाईअड्डे पर हेल्प डेस्क स्थापित किये हुए है तथा राज्य स्तरीय नोडल अफसर नियुक्त करने के साथ नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। जिला उपायुक्तों को भी इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं कि वे ऐसे परिवारों के सम्पर्क में रहें जिनके बच्चे यूक्रेन गये हुए हैं।
खट्टर ने कहा कि यूक्रेन में फंसे राज्य के सभी छात्रों को सकुशल वापस लाया जाएगा। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए विदेश मंत्रालय और राज्य सरकार पूरी तरह प्रयासरत है।