नई दिल्ली: वैश्विक बाजार में 18 प्रतिशत से अधिक की उबाल के असर से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में 1172 रुपये प्रति क्विंटल तेजी रही जबकि दालों में मिलाजुला रुख रहा।
तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का मार्च वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 1088 रिंगिट उबलकर 7093 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। इसी तरह मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा 7.75 सेंट की छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 74.72 सेंट प्रति पाउंड हो गया।
सप्ताहांत पर सोया रिफाइंड 1172 रुपए, मूंगफली तेल 587 रुपए, पाम ऑयल 586 रुपए और सूरजमुखी तेल 292 रुपए प्रति क्विंटल उबल गया जबकि वनस्पति तेल 366 रुपए प्रति क्विंटल गिर गया। इस दौरान सरसों तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वह पिछले स्तर पर पड़ा रहा।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 19341 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 17802 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 17435 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 16849 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 14578 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 15970 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।