बीकानेर: राजस्थान में बीकानेर के रावला पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने बीएसएफ के सहयोग से 28 हजार से अधिक नशीली गोलियां एवं कार बरामद करते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से 28660 नशीली गोलियां बरामद की गई
बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट जी ब्रांच के अधिकारी दीपेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में रावला थाना पुलिस एवं बीएसएफ जवानों ने संयुक्त रुप से यह कार्रवाई की है। आरोपियों के कब्जे से 28660 नशीली गोलियां बरामद की गई है साथ ही तस्करी में उपयोग में लेने वाली कार को बरामद किया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा हुआ दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीएसएफ पुलिस ने डंडी रोड 3 केपीडी त्रिराया पर नाकाबंदी की। कार में सवार होकर दो आरोपी आते दिखे तो कार को रोककर जांच की गई तो उसमें से दो प्लास्टिक कट्टों में नशे में सेवन करने वाली नशीली गोलियां बरामद की।
आरोपियों की पहचान पी डी निवासी रिंकू यादव एवं सूरासर तहसील पुगल निवासी शंकर राम सांसी के रूप में की गयी।