झांसी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को वीरांगना नगरी झांसी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया।
भाजपा उम्मीदवार ने विकास का काम और तेजी से आगे बढ़ाने का किया दावा तो सपा प्रत्याशी ने स्मार्ट सिटी के नाम पर क्षेत्रीय मदों का हिस्सा कम किये जाने का लगाया आरोप
भाजपा उम्मीदवार रमा निरंजन और सपा प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह अपने-अपने प्रस्तावकों के साथ पर्चा भरने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जहां एक ओर भाजपा उम्मीदवार ने विकास का काम और तेजी से आगे बढ़ाने का दावा किया तो वहीं दूसरी ओर सपा प्रत्याशी ने स्मार्ट सिटी के नाम पर क्षेत्रीय मदों का हिस्सा कम किये जाने का आरोप लगाया। भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि वह एमएलसी चुने जाने के बाद प्रधानों एवं निकाय के सभासदों के माध्यम से विकास कराने का काम करेंगी।
वहीं सपा प्रत्याशी पूर्व में दो बार के एमएलसी श्यामसुन्दर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में प्रधानों से लेकर जिला पंचायत तक सभी जनप्रतिनिधियों के सम्मान को बढ़ाने का काम किया गया साथ ही सभी की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जबकि भाजपा सरकार के आने के बाद से छोटी छोटी पंचायतों तक के मदों कटौती की गयी। पंचायतों से लेकर टाऊन एरिया तक का पैसा प्रदेश में ले जाया जा रहा है। हम चुनकर जैसे ही सदन में पहुंचेंगे,इस पर रोक लगाने की मांग उठाएंगे। उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि भाजपा ने प्रशासन के माध्यम से ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने का काम किया है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
गौरतलब है कि 09 अप्रैल को होने वाले एमएलसी चुनावों के लिए आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था।