खटकड़ कलां। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गाँव खटकड़ कलां पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि राज्य सरकार शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू और शहीद सुखदेव को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए तहेदिल से ठोस प्रयास करेगी।
इस मौके पर शहीद भगत सिंह के भतीजे दिवंगत अभय संधू की पत्नी तेजी संधू, अभय संधू की बेटी अनुश प्रिया, प्रभदीप सिंह बैनीवाल, हकूमत सिंह मल्ली, जोरावर सिंह संधू, गौरव संधू, कन्नगी संधू और अन्य पारिवारिक सदस्य मौजूद थे । मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि आज़ादी के संघर्ष के महान नायक और उनके दोनों साथियों को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए हमारी सरकार हर संभव यत्न करेगी।
आज़ादी के 70 साल बाद भी इन राष्ट्रीय नायकों को नही दिया गया शहीद का दर्जा
उन्होंने दुख जताते हुये कहा कि दुर्भाग्यवश आज़ादी के 70 साल बाद भी इन राष्ट्रीय नायकों को यह दर्जा नहीं दिया गया। अंग्रेजों के चंगुल से निकालने के लिए समूची कौम सरदार भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव की अद्वितीय शहादत की सदा ऋणी रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार शहीद भगत सिंह की सोच पर डट कर पहरा देने और खुशहाल और समानता वाले समाज की सृजन करने के लिए वचनबद्ध है। राज्य सरकार इस महान नायक की इच्छा को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस नेक कार्य के लिए दिन-रात काम कर रही है। उन्होंने पंजाबियों को भरोसा दिलाया कि आप सरकार राज्य की तरक्की और लोगों के कल्याण के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। लोगों के सहयोग और मदद से बिना यह महत्वपूर्ण कार्य पूरा नहीं किया जा सकता।
इस दौरान मान ने खटकड़ कलाँ स्थित संग्रहालय घर का दौरा भी किया। भावुक होकर उन्होंने विज़टर बुक में लिखा, “खटकड़ कलां की पवित्र धरती हमेशा मेरे दिल के बहुत नज़दीक रही है। संग्रहालय में दर्शाये गये शहीद के जीवन विवरणों और निजी चीजों ने मुझे भावुक कर दिया है। शहीद-ए-आज़म के सपनों को साकार करना हमारा नैतिक फ़र्ज़है।”
मुख्यमंत्री ने शहीद के पारिवारिक सदस्यों को भी सम्मानित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने शहीद के पिता स्वर्गीय किशन सिंह की समाधि पर भी श्रद्धांजलि भेंट की। उन्होंने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन भी अर्पित किये। उन्होंने भगत सिंह के पैतृक घर को भी नमन किया।
इस मौके पर अन्य नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ए वेणू प्रसाद, पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव हुसन लाल, डिविज़नल कमिशनर मनवेश सिद्धू,पर्यटन विभाग के विशेष सचिव कंवरप्रीत कौर, डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, सीनियर पुलिस कप्तान कंवरदीप कौर और अन्य उपस्थित थे।
गांव की पंचायत ने मुख्यमंत्री का सम्मान भी किया।