देहरादून,। प्रेमनगर पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी में 2 साल से फरार चल रहे आरोपी विकास शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। विकास ने अपने एक साथी की मदद से जमीन दिलाने का झांसा देकर साढ़े 33 लाख रुपये की रकम हड़प ली थी। पुलिस उसके साथी को तो पहले ही जेल भेज चुकी है। जबकि वो पुलिस से बचता हुआ फिर रहा था।
सेलाकुई थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी हाजी मोहम्मद अली से 2020 में जमीन दिलाने के नाम पर ठगी की यह घटना हुई थी। आरोपी उससे मोटी रकम वसूलकर फुर्र हो गए थे। पीड़ित मोहम्मद अली ने इस मामले में प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोहम्मद अमजद, विकास उर्फ विक्की शर्मा आदि ने उसे झाझरा में जमीन दिलाने का झांसा देकर 33 लाख 50 हजार रुपये वसूल लिए थे। आरोपियों ने ना तो जमीन दिलाई और ना ही रकम वापिस की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी अमजद को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि विकास उर्फ विक्की शर्मा निवासी लालपुर तिराहा रायपुर फरार हो गया था। एसएसपी ने इस मामले में एसआई दीपक धारीवाल की अगुवाई में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई थी। पुलिस टीम ने शुक्रवार को एक सूचना के आधार पर आरोपी विकास शर्मा उर्फ विक्की को उसके फ्लैट रायपुर से गिरफ्तार कर लिया फिलहाल विक्की शर्मा देहरादून मैं किस किस के संपर्क मैं है जिनकी शह पर ये ठगी करता है उसकी जांच भी की जा रही हैं।