विदेश: रूस ने यूक्रेन के 51 सैन्य ठिकाने नष्ष्ट किये – Polkhol

विदेश: रूस ने यूक्रेन के 51 सैन्य ठिकाने नष्ष्ट किये

मॉस्को। रूसी सेना ने पिछले 24 घंटों के दौरान यूक्रेन के कम से कम 51 सैन्य ठिकाने को नष्ट कर दिया।

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा रूसी सेना ने यूक्रेन के 51 सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया । इस दौरान दो कमान पोस्ट, तीन बहुउद्देश्यीय लॉन्च रॉकेट सिस्टम, दो बक एम-वन एंटी एयरक्राप्ट मिसाइल सिस्टम ,एस-300 रडार, दो मिसाइल और गोला बारुद के डिपो के साथ ही यूक्रेन सशस्त्र बल के सैन्य उपकरण रखने के 26 स्थान तबाह हो गये।

प्रवक्ता ने कहा : 

प्रवक्ता ने कहा कि हमले में के ए -52 और एमआई-28 लड़ाके हेलीकॉप्टर, सैन्य सामान की 24 इकाइयां जिनमें सात टैंक, पैदल सेना के पांच वाहन और तीन बख्तरबंद सैन्य वाहन शामिल हैं , बर्बाद हुए हो गये।

रूसी सेना के हमले में अबतक 261 मानव रहित एरियल वाहन, 204 एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम, 1,587 टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहन, 163 बहुउद्देशीय लॉन्च रॉकेट सिस्टम, 636 फील्ड आर्टिलरी गन और मोर्टार के साथ ही 1,397 विशेष सैन्य वाहन बर्बाद हो गये हैं।

रूसी सेना ने साथ ही सटीक निशाने वाले समुद्र आधारित कलीब्र क्रूज मिसाइल से उक्रेन के सबसे बड़े ईंधन डिपो काे भी नष्ट कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *