up: अरविंद शर्मा के मंत्री बनने से मऊ में उत्साह – Polkhol

up: अरविंद शर्मा के मंत्री बनने से मऊ में उत्साह

मऊ। पूर्व नौकरशाह एवं विधान परिषद सदस्य अरविंद शर्मा को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री पद से नवाजे जाने से उनके गृहनगर मऊ में उत्साह का माहौल है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पीएमओ में कार्यरत हो गए

शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्ष 2001 से लगातार काम कर रहे हैं। गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने वर्ष 2001 से 2013 तक उन्हे मुख्यमंत्री कार्यालय में अपने साथ रखा। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पीएमओ में कार्यरत हो गए।

बीजेपी ने विधान परिषद का बनाया सदस्‍य 

गुजरात कैडर में 1988 बैच के आईएएस रहे अरविंद कुमार शर्मा ने अपनी नौकरी से वीआरएस लेकर गत वर्ष जनवरी 2021 में लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। अरविंद कुमार शर्मा पीएम मोदी के नजदीकी लोगों में शुमार हैं। उन्‍हें बीजेपी ने विधान परिषद का सदस्‍य बनाया।

पीएमओ में संयुक्त सचिव के पद पर थे नियुक्त 

मूल रूप से मऊ के काझा गांव निवासी अरविंद गुजरात में मोदी के मुख्यमंत्री रहते 2001 से 2013 के बीच सीएम कार्यालय में रहे। जब मोदी मुख्यमंत्री रहे तो वह उनके साथ सीएमओ में रहे। लेकिन बाद में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो अपने साथ अरविंद कुमार शर्मा को पीएमओ लेकर आ गए। 2014 में वह पीएमओ में संयुक्त सचिव के पद पर रहे। उसके बाद प्रमोशन पाकर सचिव बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *