गृह सहित 34 विभाग योगी के पास, पीडब्ल्यूडी केशव के बजाय जितिन को मिला – Polkhol

गृह सहित 34 विभाग योगी के पास, पीडब्ल्यूडी केशव के बजाय जितिन को मिला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज्य में नवगठित मंत्रिमंडल के मंत्रियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परामर्श से विभागों का बंटवारा कर दिया है। इसके तहत मुख्यमंत्री योगी के पास गृह और कार्मिक सहित वे सभी 34 विभाग रहेंगे जो पिछली सरकार में भी उनके पास थे।

राज्य के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा की ओर से शनिवार को देर शाम जारी मंत्रियों के विभागों की सूची के अनुसार उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग दिया गया है। पिछली सरकार में मौर्य के पास लोक निर्माण विभाग भी था। यह विभाग अब कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को दिया गया है।

विभागों की सूची से स्पष्ट है कि पिछली सरकार में भी रहे इस बार के अधिकांश मंत्रियों के विभागों को बरकरार रखा गया है। योगी को नियुक्ति, गृह, कार्मिक, खनन, राजस्व, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और विधि एवं न्याय सहित 34 विभाग सौंपे गये हैं। ज्ञात हो कि पिछली सरकार में विधि एवं न्याय विभाग ब्रजेश पाठक के पास था।

योगी ने मंत्रियों को विभागों का दायित्व सौंपे जाने पर बधाई देते हुए जनविश्वास की कसौटी पर खरा उतरने का विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश के समस्त माननीय मंत्री गण को उनका दायित्व प्राप्त होने की बहुत-बहुत बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘जन विश्वास’ की कसौटी पर खरे उतरेंगे। आपका परिश्रम, प्रतिभा, प्रतिबद्धता और अनुभव जन अपेक्षाओं की पूर्ति में निश्चित रूप से सहायक सिद्ध होंगे। पुनश्च बधाई।”

मंत्रियों को सौंपी गई सूची

मंत्रियों को सौंपे गये विभागों की सूची में मौर्य को ग्राम विकास, खाद्य प्रसंस्करण और मनोरंजन कर सहित कुल छह विभाग तथा पाठक को तीन विभाग स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग सौंपे गये हैं। कैबिनेट मंत्रियों में सुरेश खन्ना को वित्त एवं संसदीय कार्य, सूर्य प्रताप शाही काे कृषि, स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण, बेबीरानी मौर्य को महिला एवं बाल विकास, लक्ष्मी नारायण चौधरी को गन्ना विकास एवं चीनी मिल, जयवीर सिंह को पर्यटन एवं संस्कृति, धर्मपाल सिंह को अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा पशुधन विभाग और नंदगोपाल गुप्ता नंदी को औद्योगिक विकास विभाग सौंपा गया है।

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र चौधरी को पंचायती राज, अनिल राजभर को श्रम, राकेश सचान को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, अरविंद कुमार शर्मा को नगर विकास और ऊर्जा विभाग, योगेन्द्र उपाध्याय काे उच्च शिक्षा एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, आशीष पटेल को प्रावधिक शिक्षा और उपभोक्ता संरक्षण तथा संजय निषाद को मत्स्य विभाग का प्रभार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *