अपराध नियंत्रण में नाकाम रहने के आरोप में गाजियाबाद के एसएसपी निलंबित – Polkhol

अपराध नियंत्रण में नाकाम रहने के आरोप में गाजियाबाद के एसएसपी निलंबित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक दायित्वों की पूर्ति में लापरवाही बरतने और अपराध नियंत्रण में नाकाम रहने के आरोप में गुरुवार को गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार को निलंबित कर दिया।

योगी सरकार द्वारा गुरुवार को एक के बाद एक, दो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित किया गया। इससे पहले सरकार ने शासकीय दायित्व के निर्वाह में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के आरोप में सोनभद्र के जिलाधिकारी टी के शिबू को दोपहर बाद जारी आदेश में निलंबित कर दिया था।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से देर शाम जारी बयान में गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को भी निलंबित किये जाने की पुष्टि की गयी। मुख्यमंत्री सूचना परिसर की ओर से जारी संक्षिप्त बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में सोनभद्र के जिलाधिकारी और गाजियाबाद जिले के एसएसपी को शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन की वजह के रूप में इतना ही बताया गया कि कुमार को शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं कर पाने के लिये निलंबित किया गया है। इसके अलावा शिबू के निलंबन की वजह शासकी कार्यों में अनियमितता और जनता से जुड़े मामलों के निस्तारण में लापरवाही बरतना बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *