मुंबई। बीएसई का सेंसेक्स वित्त वर्ष 2022-23 के पहले दिन 37.78 अंकों की गिरावट के साथ 58,530.73 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 27.85 अंकों के दबाव के साथ 17436.90 अंक के साथ दिन की शुरुआत की।
लाल निशान पर खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़त दिखायी दी। बीएसई का मिडकैप 60.55 अंक उछलकर 24168.52 अंक पर और स्मॉलकैप 95.42 अंकों की बढ़त के साथ 28311.07 अंक पर खुला।
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 115.48 अंक टूटकर 58568.50 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 33.50 प्रतिशत गिरकर 17464.75 अंक पर रहा।
बीएसई में दिग्गज कंपनियों में जहां बिकवाली हुयी वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.29 प्रतिशत बढ़कर 24107.97 अंक पर और स्माॅलकैप 0.31 प्रतिशत उठकर 28215.65 अंक पर रहा।
बीते दिन बीएसई में कुल 3507 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1896 गिरावट में और 1500 बढ़त में रही जबकि 111 में कोई बदलाव नहीं हुआ।