लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनपद कुशीनगर में एक नाव के नदी में डूबने से तीन महिलाओं की मौत होने पर शोक प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार योगी ने इस नाव हादसे में हुई जनहानि को अत्यंत दुखद बताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि कुशीनगर में नाै महिला मजदूरों को नदी के उस पार लेकर जा रही नाव के डूबने के कारण तीन महिलाओं की मौत हो गयी और नाविक एवं छह महिलाओं को बचा लिया गया। ये महिला मजदूर गेहूं की फसल काटने के लिये नाव पर सवार होकर नदी के उस पार जा रही थीं।