दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने के एलान पर ‘आप’ सरकार को बधाई देते हुए कहा कि राज्य में हमने अपना पहला वादा पूरा किया।
केजरीवाल ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब ने एक शानदार एलान किया है। जैसे दिल्ली में फ्री बिजली मिलती है, ऐसे ही एक जुलाई 2022 से पंजाब के लोगों को भी 300 यूनिट फ्री बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। आज सुबह, जब से यह एलान किया है, तब से पंजाब के लोग बहुत ही खुश हैं। मेरे पास पंजाब से बहुत सारे लोगों के फोन आ चुके हैं। लोगों को यकीन नहीं हो रहा था।
उन्होंने कहा “जब हमने चुनाव के दौरान गारंटी दी थी कि हम बिजली फ्री करेंगे, तब सारी पार्टियां कहती थीं कि पंजाब का सरकारी खजाना खाली है। यह हो ही नहीं सकता है, केजरीवाल झूठ बोल रहा है, भगवंत मान झूठ बोल रहे हैं। लेकिन हमने करके दिखा दिया। हम बार-बार कहते थे न कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने अभी एक ही महीना हुआ है और ‘आप’ की पंजाब सरकार ने अपना पहला वादा पूरा कर दिया। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि हम एक-एक करके अपने सारे वादे पूरे करेंगे। यह पार्टियां पूरी तरह से पंजाब को लूट कर जा चुकी हैं। पंजाब का खजाना बिल्कुल खाली था। लेकिन मैंने कहा था कि अच्छी नियत की जरूरत है, ईमानदारी की जरूरत है।”
केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं बार-बार कहता था कि आम आदमी पार्टी ईमानदार पार्टी है, मान साहब कट्टर ईमानदार हैं और हम कट्टर ईमानदार सरकार देंगे। आप देखिए कि हमने पाई-पाई जोड़कर पैसा बचाया और एक ही महीने के अंदर आपके लिए 300 यूनिट फ्री बिजली देने का पहला इतना अच्छा एलान कर दिया। हम पैसे नहीं खाते, हम भ्रष्टाचार नहीं करते हैं। जब पंजाब में नई-नई आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो यह जितने बड़े-बड़े माफिया थे, जो पंजाब को लूट रहे थे। इन सब लोगों ने मेरे को, भगवंत मान साहब को, हमारे मंत्रियों, विधायकों और पार्टी के लोगों को संपर्क करना चालू किया कि बताओ, आपके यहां क्या-क्या सिस्टम चलता है? किसको देना होता है, कैसे देना होता है, क्या करना होता है? हमने सबको कहा कि ईमानदारी से काम करो, नहीं तो जेल भेज देंगे और सब ठीक हो गया। एक महीने के अंदर ही इतना पैसा आ गया कि आप की बिजली फ्री हो गई। हम सारे वादे पूरे करेंगे।’’
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि इस समय महंगाई आसमान छूं रही है। लोगों को इस महंगाई के जमाने में थोड़ी सी सहूलियत मिलेगी, जब उनको फ्री बिजली मिलनी चालू होगी। तो लोगों के पास अपने घर में बच्चों और अपने ऊपर खर्च करने के लिए कुछ पैसा बच पाएगा। नहीं तो, आजकल दूसरी सरकारों की जितनी भी नीति बन रही है, हर वस्तु उतनी ही महंगी होती जा रही है। उन्हाेंने कहा कि आजतक 75 साल की राजनीति के चुनाव के पहले जितने वादे किए गए, किसी पार्टी ने कभी कोई वादा पूरा नहीं किया। कई तो ऐसे लोग हैं, जो चुनाव के बाद कहते थे कि वो तो चुनावी जुमले थे, चुनाव से पहले जो वादे किए जाते हैं, वो पूरे थोड़ी होते हैं। लेकिन हम ऐसे नहीं हैं। हम सच्चे हैं। हम कट्टर ईमानदार हैं। हम देश भक्त हैं। हम पढ़े-लिखे लोग हैं। हम जो कहते हैं वो करते हैं। हम लोगों पर भरोसा और विश्वास रखना।