पंजाब सरकार की नाकामी के चलते बंद हुए थर्मल प्लांट:राजू – Polkhol

पंजाब सरकार की नाकामी के चलते बंद हुए थर्मल प्लांट:राजू

अमृतसर।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जगमोहन सिंह राजू ने शनिवार को कहा कि कोयला लेने में असफल रही पंजाब सरकार की नाकामी के कारण राज्य के ताप संयंत्रों को बंद किया जा रहा है।

राजू ने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा उनकी सरकार निर्विघ्न बिजली देने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब के हित्तों को ध्यान में रख कर पंजाब को कोयले की एक लाख टन की अतिरिक्त अलाटमेंट पहले ही की गई थी। इस कोयले के लिए पंजाब सरकार द्वारा कोल इंडिया को पैसा चुकाना था, जिसे मुख्यमंत्री भगवंत मान या उनकी सरकार अभी तक नहीं चुका पाई। इस कारण पंजाब कोयला लेने में नाकाम हुई है, जिसके कारण पंजाब के थर्मल प्लांटों को बंद किया जा रहा है।

भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब की जनता को मुफ्त बिजली के झूठे वादे कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार के पास दरअसल जनता को सहूलियत देने के इच्छा नहीं है। अपनी साख बचाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान जनता से रोजाना झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं। श्री मान द्वारा अभी तक डेढ़ महीने में बाज़ार से विभिन्न ब्याज दरों पर 4,000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज लिया जा चुका है। अगर श्री मान ऐसे ही बाज़ार से कर्ज़ लेते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब पंजाब भी श्रीलंका की तरह दिवालिया हो जाएगा।

उन्होंने युवा भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस द्वारा उठाये जाने को राजनीतिक रंजिश करार देते हुए कहा कि यह सब लोकतंत्र की मर्यादाओं एवं संविधान के नियमों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि श्री मान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के हाथों की कठपुतली हैं, जिन्हें पंजाब तथा पंजाबियत का जरा भी ज्ञान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *