सरपंच और पुलिसकर्मियों में कहासुनी के बाद बपावर थाने में हंगामा – Polkhol

सरपंच और पुलिसकर्मियों में कहासुनी के बाद बपावर थाने में हंगामा

कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के ग्रामीण के बपावर थाने में स्थानीय सरपंच और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी के बाद हंगामे की स्थिति पैदा हो गई जिसको शांत करने के लिए पुलिस अधिकारियों को दखल करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात बपावर के सरपंच रघुराज सिंह बबलू का भतीजा शराब पीकर हंगामा कर रहा था। इससे नाराज होकर सरपंच ने उसे पकड़ कर थाने ले गए और वहां मौजूद कांस्टेबल भूपेंद्र नागर से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की लेकिन कांस्टेबल भूपेंद्र नागर ने शराबी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय सरपंच से ही दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और उसके कहने पर चार-पांच कांस्टेबल और आ गए जिन्होंने सरपंच को पकड़ने की कोशिश की।

सिंह ने इस बारे में अपने समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मोबाइल से सूचना दी तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक थाने पर जमा हो गए और हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। सरपंच ने जब थाने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी तो स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में अपने उच्च अधिकारी को सूचना दी। जिनके दखल के बाद सरपंच और उनके समर्थकों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *