मोदी दूरसंचार विनियामक ट्राई के रजत जयंती समारोह को मंगलवार को करेंगे संबोधित – Polkhol

मोदी दूरसंचार विनियामक ट्राई के रजत जयंती समारोह को मंगलवार को करेंगे संबोधित

दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के रजत जयंती समारोह को संबोधित करेंगे और 5जी प्रौद्योगिकी के परिक्षण की एक सुविधा का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यकाल के एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम को वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे और ट्राई की रजत जयंती के उपलक्ष में एक डाक टिकट जारी करेंगे।

बयान के मुताबिक  मोदी ‘5जी टेस्ट बेड’ सुविधा का अनावरण करेंगे जिसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) मद्रास के नेतृत्व में कुल आठ संस्थाओं ने आपस में सहयोग पर आधारित एक परियोजना के तहत विकसित किया है। यह सुविधा इस क्षेत्र की भारतीय औद्योगिक इकाइयों और स्टार्ट-अप उद्यमों को अपने 5जी और अगले पीढ़ी के प्रौद्योगिकी संबंधी उत्पादों, नमूनों, समाधानों और एल्गोरिद्म को प्रमाणित कराने में उनकी मदद के लिए देश में एक सहायक परितंत्र प्रस्तुत करेगी।

5जी टेस्ट बेड, 5जी के विकास में दिल्ली, हैदराबाद, बॉम्बे, और कानपुर आईआईटी, भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर व्यवहारिक सुक्ष्म तरंग इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग एवं अनुसंधान (समीर) और सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन वायरलेस टेक्नोलॉजी (सेविट) ने योगदान किया है।

उल्लेखनीय है कि भारत में दूरसंचार क्षेत्र में निजी कंपनियों के प्रवेश के बाद दूरसंचार बाजार के विनियमन के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण अधिनियम-1997 के तहत ट्राई का गठन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *