सुराज सेवा दल की महिला प्रकोष्ठ ने भेजी मुख्यमंत्री उत्तराखंड राखी और पत्र
देहरादून। क्या उत्तराखंड की मातृशक्ति (माताओं एवं बहनों) को बेइज्जत करके तथा श्री अनिल कुमार, प्रबंध निदेशक यूपीसीएल/ पिटकुल सहित ठेकेदारों के काकश को लूटने के लिए ही है उत्तराखंड राज्य बनाया था? उक्त उदगार सुराज सेवा दल की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी कावेरी जोशी सहित अनेकांत कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में व्यक्त किये और साथ ही राखी भी भेजी।
उक्त पत्र में युवा ऊर्जावान मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भाई बताते हुये कहा गया कि सुराज सेवा दल से जुड़ी हम समस्त बहने मातृशक्ति सर्वप्रथम भगवान श्री बद्रीनाथ श्री केदारनाथ जी श्री जागेश्वर महादेव श्री गोलू देवता मां पूर्णागिरि से चंपावत उपचुनाव में आपके भारी बहुमत से जीतने की कामनाएं करती हैं!
यह हमारा सौभाग्य है कि आप प्रदेश के युवा और ऊर्जावान मुख्यमंत्री हैं! आप उच्च शिक्षा प्राप्त विद्वान हैं! आप हमारे गौरव आन बान शान और इस प्रदेश के लिए प्राण न्योछावर कर देने वाले सैनिक वंश के वीर सेनानी के पुत्र हैं ! एवं राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने वाली माता के पुत्र प्रदेश के युवाओं के आदर्श हैं! माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नए भारत के निर्माण के सपनों को साकार करने के लिए भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के विकल्प रहित संकल्प के साथ पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध कटिबद्ध है!
महोदय जी, हम सुराज सेवा दल की संपूर्ण मातृशक्ति आज बहुत चिंतित, परेशान एवं विचलित हैं ! हमने कई बार सूचना चिट्टियां एवं ऊर्जा विभाग के भ्रष्टाचार में संलिप्तता के पत्र यूपीसीएल एमडी श्री अनिल कुमार जी को भेजें ! एवं अपने प्रश्न पूछे थे! जिस पर उन्होंने हमें कभी भी किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया ! जब हमने 4 मई को धरना प्रदर्शन के लिए पत्र लिखा था तो आपका चंपावत उपचुनाव था! और हम नहीं चाह रहे थे की उस उपचुनाव में हमारे युवा भाई की छवि पर कोई दाग पहुंचे! इन भ्रष्ट अधिकारियों के कार्यों के चलते महोदय आज तो मुझे मशहूर शायर चौक बहराइची का यह शेर कि “बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी है” यहाँ हर शाख पर उल्लू बैठा है अंजामे गुलिस्तां क्या होगा !
ऐसे ही शायरी उर्जा प्रदेश का सपने देखने वाली प्रदेश की जनता भी सुना रही है कि
बर्बाद ऊर्जा निगम करने को,
एमडी यूपीसीएल अनिल यादव ही काफी था!
दस दस चार्ज यादव को दे दिए,
हाल ये ऊर्जा प्रदेश का यही होगा!
केदार बाबा के कपाट खुलेंगे,
बिजली गुल और घनघोर अंधेरा छाएगा !
अनुशासनहीनता की चरम प्रकाष्ठा, फिर भी ऊर्जा प्रदेश प्रदेश कहलाएगा! टीटी टीटी का शोर मचेगा ,
वह तो अपनी जेब भरेगा !
इसका दंड उपभोक्ता भरेगा ,
वह तो बिजली रेट बढ़ा देगा !
बिजली कटौती से हाहाकार मचेगा, इसमें भी वह खेल करेगा !
उद्योगपतियों से सेटिंग करेगा ,
महंगी खरीद कर एक तिहाई दाम में बेचेगा !
उत्तराखंड की बेटी पर,
बुरी नजर वह डालेगा!
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की उलट,
जांच में लीपापोती करवाएगा !
बहना को न्याय दिलाने हेतु,
बहनों का जब विरोध स्वर उठेगा !
सरकारी धन वकीलों पर लुटा कर ,
कोर्ट नोटिस से उन्हें डराएगा!
सोचा न था कि ऐसा यादव युग आएगा,
स्थानांतरण कमाई उद्योग बन जाएगा! मलाईदार पदों पर यादव बैठ आएगा, बाकी सब को पहाड़ चढ़ायेगा!
धामी भाई जी ध्यान से सुन लो,
कपाट खुलने का अंधकार छाना शुभ संकेत नहीं!
बुरी नजर और भ्रष्टाचारियों को बक्शना,
और प्रदेश हित में अब ठीक नहीं !
(टिप्पणी: प्रथम टी का अर्थ घोटाला दूसरे की का अर्थ ट्रांसफार्मर घोटाला तीसरे टी का अर्थ टेंडर प्राइस वृद्धि घोटाला और चौथी टी का अर्थ ट्रांसफार पोस्टिंग घोटाला है)
महोदय, आपसे विनम्र निवेदन है कि आज हम संपूर्ण मातृशक्ति आपकी बहन ! अपनी रक्षा के लिए प्रदेश की बहनों की रक्षा के लिए, आपको अपने पत्र के साथ में राखी भी भेज रहे हैं! हम आपसे आशा करते हैं कि आप श्री अनिल कुमार प्रबंध निदेशक यूपीसीएल/पिटकुल को उनके पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर उनकी सीबीआई /ईडी की जांच करेंगे! एवं इस प्रदेश के समस्त भ्रष्टाचारियों को भी संदेश देंगे कि इस प्रदेश में अब युवाओं की एवं ईमानदारओं की कर्तव्यनिष्ठा की सरकार है !भ्रष्टाचारियों को सुधारना पड़ेगा!
आज दिनांक 16 मई 2022 को अपर नगर मजिस्ट्रेट श्री माया राम जोशी जी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र एवं राखी भेजी गई!
राखी भेजने वालों में श्रीमती कावेरी जोशी, पूजा, मोहिनी, सुनीता, मोनिका, नीतू,आरती आदि बहनें मौजूद रही ! (प्रेस नोट)