अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज के द्वारा आदर व श्रद्धा से मनाया गया गुरू गोरख नाथ प्रकट दिवस – Polkhol

अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज के द्वारा आदर व श्रद्धा से मनाया गया गुरू गोरख नाथ प्रकट दिवस

पूर्व सैनिक संगठन कोर आफ इंजीनियर्स उत्तराखंड ने भी ली सहभागिता

देहरादून। आज योगी नाथ सम्प्रदाय के राष्ट्रीय प्रभारी कैप्टेन सुभाष योगी के द्वारा आयोजित एक भब्य आयोजन में चारों युग में विद्यमान रहने वाले महायोगी शिव गोरखनाथ के प्रकट दिवस मनाया गया।

पूर्व सैनिक संगठन कोर ग्रुप आफ इंजीनियर्स उत्तराखंड की संयुक्त भागीदारी में मनाया गये योगी गोरखनाथ सम्प्रदाय के लोंगो को एक सूत्र में पिरोना के प्रयास करने रहे राष्ट्रीय प्रभारी कैप्टेन सुभाष योगी ने सभी से अनुरोध किया कि हमारे नाथ सम्प्रदाय के घटक अलग अलग रह कर विखरे हुये हैं। हम सभी को एक सूत्र में बनकर अपनी एकजुटता का परिचय देना है ताकि हमारी उपस्थिति दर्ज हो।

नाथ सम्प्रदाय के महामण्डलेश्वर योगी जोगेन्द्र नाथ ने गुरू गोरखनाथ की कथा के वर्णन करते हुये बताया कि वे ही एकमात्र ऐसे महामंडलेश्वर हैं जो महायोगी गोरख नाथ के कथा करते और गोरखनाथ जीत की महिमा मंडन करते हैं।

समारोह में मुख्य अतिथी के रूप में सीनियर एडवोकेट राजकुमार सिंह राघव (सदस्य, पुलिस शिकायत प्राधिकरण उत्तराखंड) ने इस अवसर पर कहा कि योगी नाथ समाज और पूर्व सैनिक कोर ग्रुप आफ इंजीनियर के लोगो को यदि कोई विधिक सहायता य परामर्श सप्ताह में दो दिन नि:शुल्क उपलब्ध करायेंगे। उनके अतिरिक्त सूचना महानिदेशक के पूर्व सम्पादक प्रमोद रावत एवं जर्नलिस्ट सुनील गुप्ता, पूर्व नायब तहसीलदार करन सिंह सहित अनेकांत सैन्य पदाधिकारियों व सम्मानित लोगो ने सहभागिता की। कार्यक्रम के अन्त में सभी ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया।

समारोह में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि दूरस्थ स्थानों से आये अतिथियों का शाल, सम्मानपत्र व प्रतिमा भेंट कर किया गया। मातृशक्ति का भी सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *