इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके पुत्र एवं पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री हमजा शाहबाज की शनिवार को अरबों रुपये के चीनी घोटाले के सिलसिले में विशेष अदालत में सुनवाई होगी।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहबाज और हमजा कड़ी सुरक्षा के बीच गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह के साथ अदालत में पहुंचे हैं। उन्हें आज मामले में आरोपित किए जाने की संभावना है।
दिसंबर, 2021 में पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ और उनके पुत्र हमजा शहबाज के खिलाफ 16 अरब रुपये के चीनी घोटाला में धनशोधन मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में एक विशेष अदालत में आरोप पत्र पेश किया था।

एफआईए की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच एजेंसी की टीम ने शहबाज परिवार के 25 बेनामी खातों का पता लगाया है, जिसके माध्यम से 2008-18 के दौरान 16.3 अरब रुपये का धनशोधन किया गया। एफआईए ने 17,000 क्रेडिट लेनदेन की जांच की।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस राशि को बेनामी खातों में रखा गया था और शहबाज को व्यक्तिगत रूप से दिए गए थे। इसका चीनी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है।
एफआईए ने आरोप लगाया कि कम वेतन वाले कर्मचारियों के खातों से मिले पैसे को शहबाज ने हुंडी/हवाला नेटवर्क के माध्यम से पाकिस्तान से बाहर भेजा था, जिसका फायदा आखिरकार शहबाज परिवार को मिलना था।