चार धाम यात्रियों और पर्यटकों के आने से बढ़ा यातायात का दबाव – Polkhol

चार धाम यात्रियों और पर्यटकों के आने से बढ़ा यातायात का दबाव

मसूरी:  पर्यटक सीजन के दौरान जहां एक ओर भारी संख्या में पर्यटक मसूरी का रुख कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर चार धाम यात्रा को लेकर भी हजारों की संख्या में पर्यटक इसी मार्ग से आवागमन कर रहे हैं जबकि पूर्व में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी द्वारा आयोजित बैठक में निर्देशित किया गया था की मसूरी में यातायात का दबाव कम हो इसके लिए चार धाम के लिए जाने वाली बसों और बड़े वाहनों को विकास नगर के रास्ते भेजा जाए लेकिन उसके बावजूद भी कई बड़ी बसें और भारी वाहन मसूरी देहरादून के रास्ते अपने गंतव्य को जा रहे हैं जिससे की पर्यटन नगरी मसूरी में यातायात का दबाव बढ़ गया है

बताते चलें की शनिवार और रविवार को भारी संख्या में पर्यटक मसूरी की ओर रुख करते हैं ऐसे में पर्यटकों के साथ ही चार धाम यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों के आने से लगातार जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिससे निजात दिलाने के लिए पुलिस कर्मियों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ती है

चार धाम यात्रा जाने वाले यात्रियों के लिए जहां ग्रीन कार्ड एवं रजिस्ट्रेशन के बाद ही जाने की अनुमति दी जाती है वहीं सरकार द्वारा ट्रिप कार्ड की भी व्यवस्था की गई है जिसके अंतर्गत सभी वाहन स्वामियों को ट्रिप कार्ड के तहत सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है लेकिन जानकारी के अभाव में चेक पोस्टों पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें साइबर कैफे जाकर ट्रिप कार्ड में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ रहा है जिससे यात्रियों को घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए आरटीओ परिवहन कर अधिकारी प्रज्ञा पंत ने बताया की पर्यटन विभाग के रजिस्ट्रेशन में नियम शर्तों के तहत ही यात्रियों को आने की अनुमति दी जा रही है, जिसके तहत यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के साथ ही ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड की भी जानकारी भी दी गई है, लेकिन कई लोगों द्वारा ट्रिप कार्ड में यात्रियों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है, जिससे की यात्रियों को परेशानी हो रही है उन्होंने कहा की चार धाम यात्रा में जाने के लिए भारी संख्या में यात्री आ रहे हैं साथ ही पर्यटक भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं जिससे की कई बार जाम की स्थिति बन रही है लेकिन परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है उन्होंने बताया की प्रतिदिन लगभग 200 के करीब टैक्सी मैक्सी वाहन चार धाम यात्रा के लिए जा रहे हैं और पूरी जांच के बाद ही यात्रियों को आगे बढ़ाने दिया जा रहा है ताकि उन्हे आगे किसी प्रकार की परेशानी ना हो

उन्होंने बताया की यात्रियों के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गई है और सुबह दस बजे से लेकर रात आठ बजे तक यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है

ट्रिप कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की वाहन स्वामियों को यात्रियों की संख्या और उनके नाम पर्यटन विभाग में देने के बाद ही ट्रिप कार्ड बनाया जाता है ताकि रास्ते में यदि किसी भी प्रकार की आपदा और दुर्घटना के दौरान यात्रियों की पूरी जानकारी विभाग के पास उपलब्ध हो सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *