ओडिशा: जगन्नाथ मंदिर के पास युवक की गोली मारकर हत्या

पुरी। ओडिशा के पुरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के सेवक समुदाय के एक परिवार के सदस्य की मंगलवार रात मंदिर के पास एक भीड़भाड़ वाली जगह में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बुधवार को इसकी सूचना दी।

पुरी के पुलिस अधीक्षक के विशाल सिंह ने कहा कि आरोपी चंदन बारिक को पकड़ लिया गया है और उसके कब्जे से हत्या का हथियार, एक माउजर बरामद किया गया है।

चश्मदीदों ने बताया कि मंगलवार रात काकुड़ीखाई मंदिर के सामने सिंहद्वार से करीब सौ मीटर की दूरी पर पीड़ित सिब्रम पात्रा पर एक बाइक सवार ने अचानक गोली चला दी और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।

गोली की आवाज सुनकर लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने युवक को पुरी मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि सिब्रम को दो गोलियां लगीं, एक उसके सिर पर और दूसरी सीने पर लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *