भोपाल। देश के जानेमाने अधिवक्ता और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा आज मध्यप्रदेश से राज्यसभा निर्वाचन में पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकनपत्र दाखिल करेंगे।
तन्खा कल से ही राजधानी में हैं और वे सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। वे दिन में राज्य विधानसभा परिसर में राज्यसभा निर्वाचन के लिए बनाए गए निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकनपत्र दाखिल करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ पार्टी नेता भी मौजूद रहेंगे।
राज्य से राज्यसभा की तीन सीटों पर द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए प्रक्रिया चल रही है। नामांकनपत्र दाखिले की अंतिम तिथि 31 मई है। विधानसभा में विधायकों की संख्या के मान से दो सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एक कांग्रेस के खाते में जाना तय है। इस तरह श्री तन्खा का लगातार दूसरी बार राज्यसभा में जाना तय माना जा रहा है।
वहीं भाजपा ने एक प्रत्याशी के रूप में सुश्री कविता पाटीदार का नाम कल घोषित किया है। शीघ्र ही एक और प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी। भाजपा प्रत्याशी ने अभी तक नामांकनपत्र दाखिल नहीं किया है।