दिल्ली। दुबई की एयरलाइंस फ्लाईदुबई ने कतर में होने वाले आगामी फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए दुबई और दोहा के बीच मैच डे शटल फ्लाइट्स की बुधवार को घोषणा की। अब इन फ्लाइट्स के लिए टिकट की बुकिंग फ्लाईदुबई की वेबसाइट से कराई जा सकती है। फ्लाईदुबई ने कतर एयरवेज और दूसरी साझीदार विमानन कंपनी जीसीसी नेशनल कैरियर्स के साथ साझेदारी में फुटबॉल मैच वाले दिन शटल फ्लाइट्स की पेशकश की है। इससे फुटबॉल के फैंस को सऊदी अरब में अलग-अलग जगहों पर होने वाले फुटबॉल मैच देखने के लिए कई सुविधाजनक विकल्प मिलेंगे। ये फुटबॉल टूर्नामेंट 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा।
इस टूर्नामेंट की अवधि में फ्लाईदुबई रोजाना दुबई से दोहा के बीच 30 फ्लाइट्स तक की पेशकश करेगा। इससे यात्रियों को अपनी फ्लाइट्स चुनने की ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिलेगी। इस सर्विस मैच के टिकट धारकों को आसानी और बड़े आराम से दुबई से मैच देखने किसी भी डेस्टिनेशन पर जाने की इजाजत मिलेगी। वह वहां के माहौल में अपने आपको एडजस्ट कर सकेंगे। दोहा में फुटबॉल मैच का मजा उठाने के बाद उसी दिन दुबई लौट सकेंगे।
रिटर्न मैच डे शटल फ्लाइट्स की इकोनॉमी क्लास में टिकटों की बुकिंग 258 अमेरिकी डॉलर से उपलब्ध होगी। बिजनेस क्लास के लिए फ्लाइट्स की टिकट 998 अमेरिकी डॉलर में उपलब्ध कराई जा सकेगी। यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव कराने के लिए इन किरायों में उन्हें हैंड बैग अलाउंस, बोर्डिंग पर स्नैक्स और दोहा एयरपोर्ट से फुटबॉल के बीच यातायात के साधनों की सुविधा मिलेगी। हर दिन बड़ी संख्या में फ्लाइट्स की उपलब्धता के मद्देनजर यात्रियों को ऐसी फ्लाइट्स लेने की सलाह दी जाती है, जो मैच शुरू होने के कम से कम चार घंटे पहले दोहा पहुंचे। इसके अतिरिक्त यात्रियों को उड़ानों से पहले हया कार्ड (फैन आईडी) के लिए भी रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी जाती है। यह मैच डे शटल फ्लाइट्स में यात्रा करने और कतर में प्रवेश के लिए जरूरी होगा।
यह समर्पित और सुविधाजनक उड़ानसेवा दुबई वर्ल्ड सेंट्रल (डीब्ल्यूसी) से संचालित होगी। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपलब्ध होगी, जिनके पास मैच के टिकट होंगे। मैच डे शटल फ्लाइट्स को एक अलग यात्रा कार्यक्रम के तहत बुक कराना होगा। यह यात्रा के साथ कार्यक्रम के हिस्से के तहत बुकिंग के लिए उपलब्ध नहीं है। ये उड़ानें एयरलाइन के बोईंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट के बेड़े द्वारा संचालित होंगी और यात्रियों को पूरी सुविधा और आराम प्रदान करेंगी।
जिन यात्रियों के पास मैच के दिन के टिकट नहीं होंगे। उनके लिए फ्लाईदुबई की नियमित उड़ानें दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डीएक्सबी) और हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (डीओएच) के बीच उपलब्ध होंगी।