मनी लांड्रिंग केस में फंसे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को लेकर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बोला हमला – Polkhol

मनी लांड्रिंग केस में फंसे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को लेकर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र आगामी 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं। इस बीच एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन देशभक्त आदमी हैं, उनको गलत तरीके से फंसाया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच करना चाहती है तो कर ले। हर जांच से वे साफ-सुथरे निकलेंगे। अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्री सत्येंद्र जैन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने देश को मोहल्ला क्लीनिक का माडल दिया। मुझे लगता है कि उन्हें पद्म विभूषण देना चाहिए।

अरविंद केजरीवाल  का यह बयान स्मृति ईरानी के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार को घेरा था और सात सवाल पूछे थे।

यहां पर बता दें कि मंगलवार को भी आम आदमी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी  को पूरी तरह से फर्जी और राजनीति से प्रेरित बताया था।

उन्होंने कहा  था कि दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी की सरकार कट्टर ईमानदार है। अरविंद केजरीवाल ने यहां तक दावा किया है कि  उन्होंने सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी के मामले का पूरा अध्ययन किया है। यह पूरी तरह से फर्जी है और राजनीतिक कारणों से प्रेरित है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन को राजनीतिक कारणों से जानबूझकर फंसाया गया है। हमें न्यायपालिका पर भरोसा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सत्येंद्र  जैन जल्द ही बेदाग निकलेंगे और फर्जी मामला नहीं चलेगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन सत्य के मार्ग पर चल रहे हैं। भगवान हमारे साथ हैं। उम्मीद है कि मंत्री बेदाग बाहर निकलेंगे और न्यायपालिका उनके साथ न्याय करेगी। गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन भी कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *