दिल्ली। कोविड काल के बाद तेजी से सामान्य हो रही स्थिति के बीच आज से नाट्य मंचन भी शुरू हो गया।
राजधानी के लिटिल थियेटर ग्रुप के सभागार में कोविड काल के बाद पहली बार आज सैयां बे-ईमान नाटक का मंचन किया गया। करीब डेढ़ घंटे इस हास्य नाटक की कहानी दो विवाहित युगलों के इर्दगिर्द घूमती है जिनमें एक युवा युगल है और एक प्रौढ़। प्रौढ़ युगल का एक हमउम्र अविवाहित मित्र है। प्रौढ़ दंपति में पति अपनी पत्नी और उसके प्रौढ़ मित्र को लेकर हमेशा चिंताग्रस्त रहता है क्योंकि उसे अपनी पत्नी, मित्र के प्रति कुछ आकर्षित सी प्रतीत होती है। एक ऐसी स्थिति आती है जब पति पत्नी एक दूसरे पर बेवफाई का शक करने लगते हैं।
इस नाटक में कई विनोदपूर्ण चरित्र और कुछ खलनायक भी हैं। इस नाटक में ड्रामा और कॉमेडी दोनों का अच्छा और साफ सुथरा मिश्रण है। नाटक का निर्देशन संजीव जौहरी ने किया है।