मोदी करेंगे पर्यावरण के लिए जीवनशैली अभियान का शुभारंभ – Polkhol

मोदी करेंगे पर्यावरण के लिए जीवनशैली अभियान का शुभारंभ

दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वैश्विक पहल, “पर्यावरण के लिए जीवनशैली अभियान” (लाइफ) का शुभारंभ करेंगे।

मोदी कल शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही “लाइफ ग्लोबल कॉल फॉर पेपर्स” की भी शुरुआत होगी जिसके दुनिया भर में व्यक्तियों, समुदायों और संगठनों को पर्यावरण जागरूक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रभावित करने और उनसे अनुरोध करने के क्रम में शिक्षाविदों, विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों आदि से विचारों और सुझावों को आमंत्रित करेगा। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान मुख्य भाषण भी देंगे।

कार्यक्रम में  बिल गेट्स, सह-अध्यक्ष बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, लॉर्ड निकोलस स्टर्न, जलवायु अर्थशास्त्री, प्रो. कैस सनस्टीन, नज थ्योरी के लेखक अनिरुद्ध दासगुप्ता, सीईओ और अध्यक्ष वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट,  इंगर एंडरसन यूएनईपी ग्लोबल हेड, अचिम स्टेनर, यूएनडीपी ग्लोबल हेड और डेविड मलपास, विश्व बैंक के अध्यक्ष व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

पिछले साल ग्लासगो में 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कॉप26) के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा ‘लाइफ’ का विचार पेश किया गया था। यह विचार पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली को बढ़ावा देता है, जो बिना गंभीर विचार किये और विनाशकारी उपभोग” के बजाय “सोच-समझकर और विचार आधारित उपयोग’ पर केंद्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *