देहरादून। सदैव विवादों और कारनामें के कारण चर्चा में रहने वाला पिटकुल अब सराहनीय कार्यों की ओर भी अग्रसर नजर आने लगा है। इसी कड़ी में जहाँ पूरे देश और प्रदेश में विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह जगह विभिन्न संस्थाओं और सामाजिक संगठनों द्वारा लोगों को जल, जगंल और जीवन की उपयोगी बताते हुये प्रेरित किया गया और तरह तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये वहीं ऊर्जा विभाग उत्तराखंड के पिटकुल ने भी आज अपने मुख्यालय विद्युत भवन के प्रांगण में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ पर्यावरण दिवस मनाया।
इस अवसर पर पिटकुल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने प्रांगण में पौधा रोप कर संदेश दिया और सराहनीय कार्य किया। इस अवसर पर आज रविवार होते हुये भी पिटकुल के अनेकों अधिकारियों ने उपस्थित होकर वृक्षरोपण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित होने वालों में मुख्य अभियन्ता राजीव गुप्ता, महाप्रबंधक (विधि) प्रवीन टंडन, अधीक्षण अभियन्ता पंकज कुमार, एसी आर्या, ललित कुमार, उपमहा प्रबंधक एकक जुयाल सहित विबेकानंद, तरुण सिंगल, दीपक पाण्डे, पीके जोशिया, दिनेश उनियाल, सहायक अभियंता राजेश, हिमांशु डोभाल, एसओ विपिन पाल, विक्की खड़का आदि अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रवीन टंडन ने दी।