कानपुर हिंसा मामले में अब तक 50 गिरफ्तार – Polkhol

कानपुर हिंसा मामले में अब तक 50 गिरफ्तार

कानपुर।  उत्तर प्रदेश में कानपुर के बेकनगंज क्षेत्र में पिछली तीन जून को हुयी हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 50 पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रमोद कुमार ने मंगलवार को बताया कि नई सड़क इलाके में हुई हिंसा की वारदात के संदिग्ध 40 आरोपियों के पोस्टर पुलिस ने जारी किये थे जिनमें दो की पहचान कर ली गयी है। पिछले 24 घंटे में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसे मिलाकर अभी तक हुई 50 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, अन्य की तलाश की जा रही है।

उन्होने बताया कि पहले चरण में 40 आरोपियों के फोटो युक्त पोस्टर सार्वजनिक किये जाने केे बाद आरोपियों की पहचान में मिली सफलता के बाद पुलिस अब दूसरे चरण में अन्य आरोपियों के पोस्टर जारी करेगी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से इनकी पहचान करने में मदद की अपील की है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि उपद्रवियों की सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी।

पुलिस इस मामले में उपद्रव के मुख्य आरोपी जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी और उसके तीन साथियों को लखनऊ से पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

गौरतलब है कि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर मोहम्मद के बारे में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा विवादित टिप्पणी के विरोध में दो समुदायों के बीच तीन जून को हिंसक झड़प हो गयी। जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग यतीमखाना स्थित सद्भावना चौकी के निकट जमा हुए और नाराजगी जताते हुए भाजपा प्रवक्ता पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बातचीत चल ही रही थी कि इस बीच कुछ लोग पत्थरबाजी करने लगे वहीं कुछ शरारती तत्वों ने मौका पाकर तेज धमाके का पटाखा (बम) छोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई। आनन-फानन में पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थिति को नियत्रंण में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए हल्का बल भी प्रयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *