श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां जिले में पिछले हफ्ते हुए शक्तिशाली विस्फोट मामले का मंगलवार को पर्दाफाश कर लिया। इस घटना में एक सैनिक शहीद हो गया था और दो अन्य घायल हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल दो ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विस्फोट की पूरी साजिश लश्कर-ए-तैयबा के एक सक्रिय आतंकवादी ने रची थी। पुलिस ने शुरुआत में कहा था कि इस मामले में चार उग्रवादियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।
गत दो जून को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शोपियां के सेडाव इलाके में किराए के एक निजी वाहन के अंदर एक विस्फोट में तीन सैनिक घायल हो गए थे। घायल सैनिकों में से एक उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल निवासी नायक प्रवीण बाद मेें वीरगति को प्राप्त हो गये थे।।
पुलिस और सेना ने कहा कि शुरुआत में विस्फोट की प्रकृति और स्रोत की जांच की जा रही है। सेना ने कहा था कि विस्फोट एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण या ग्रेनेड या वाहन में बैटरी की खराबी के कारण हुआ था। पुलिस ने हालांकि पुष्टि की है कि विस्फोट आईईडी द्वारा किया गया था।
पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि जिस वाहन में सेना के जवान जा रहे थे, उसमें आईईडी लगाई गई थी। जांच में जब यह बात सामने आई तो इस हमले के में शामिल आतंकवादियों का पता लगाना शुरू कर दिया।
शोपियां के पुलिस अधीक्षक तनुशरे ने बताया कि जांच के दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई और तकनीकी सुराग एवं अन्य पुष्ट सबूतों के आधार पर दो लोगों शौकत अहमद शेख और परवाज़ अहमद लोन की भूमिका सामने आई। दोनों शोपियां के सेडाव इलाके के निवासी हैं।
उन्होंने कहा,“ तत्काल विस्फोट मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खुलासे पर, विस्फोट को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए इलेक्ट्रॉनिक सामानों सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। दोनों ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी हैं। हाइब्रिड आतंकवादी वे होते हैं जो सुरक्षा एजेंसियों की आतंकवादियों की सूची में शामिल नहीं होते हैं लेकिन संबंधित संगठन के इशारे पर हमले करके अपना सामान्य जीवन बिताने लगते हैं। अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान यह सामने आया कि पूरी साजिश लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकवादी आबिद रमजान शेख ने रची थी।
उन्होंने कहा, “ शेख लगातार आरोपियों के संपर्क में था और उन्हें प्रेरित तथा प्रशिक्षित किया कि कैसे एक वाहन पर आईईडी को फिट किया जाए और दूर से कैसे इसमें विस्फोट किया जाए। ”