हिसार। हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव को लेकर करवाए गए मतदान में कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन की पराजय के लिए हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे पुत्र कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस पार्टी ने दोषी और जिम्मेवार माना है ।
बिश्नोई ने अपनी मूल पार्टी से खुली बगावत करके कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के पक्ष में वोट न देकर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार (या संभवत: निर्दलीय कार्तिक शर्मा) को उनका प्रथम वरीयता वोट दिया। इस बीच कांग्रेस हाई कमान की ओर से बिश्नोई के इस बागी रवैये के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुये उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के एडवोकेट हेमंत कुमार का कहना है कि पार्टी उनके विरूद्ध कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई कर उन्हें पार्टी से निलंबित या निष्काषित तो कर सकती है लेकिन उन्हें हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से दल बदल विरोधी कानून के अंतर्गत विधानसभा स्पीकर से अयोग्य घोषित करवाकर सदन से निष्काषित नहीं करवा सकती है क्योंकि राज्यसभा चुनावों में उक्त दल बदल विरोधी कानून लागू नहीं होता है। जैसे आज तक उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए कई निर्णयों से स्पष्ट होता है क्योंकि राज्यसभा चुनाव में मतदान को सदन की कार्यवाही नहीं माना जाता है।