दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। मोदी ने सरमा को केन्द्र से पूर्ण समर्थन एवं हरसंभव मदद देने का आवाश्सन दिया।
सरमा ने एक ट्वीट में कहा, “आज सुबह छह बजे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुझसे असम में बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए बातचीत की। मैंने इस प्राकृतिक आपदा के कारण लोगों को हो रही कठिनाइयों के बारे में अपनी चिंता के बारे में प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।”
गौरतलब है कि पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश के कारण राज्य की प्रमुख नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ने के कारण आई बाढ़ से होजई और नगांव सहित 25 जिलों में कम से कम 11 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 72 राजस्व मंडलों के तहत आने वाले 2930 गांव इस समय जलमग्न हैं। बाढ़ से राज्य में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है।