टाटा एलेक्सी 1000 इंजीनियरों को देगा रोजगार – Polkhol

टाटा एलेक्सी 1000 इंजीनियरों को देगा रोजगार

कोझीकोड़। यूएल साइबर में टाटा एलेक्सी का कोझीकोड़ विकास केन्द्र अगले दो वर्ष में एक हजार इंजीनियरों को रोजगार देगा।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंधन निदेशक मनोज राघवन ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन , कनेक्टेट कार ,ओटीटी , 5 जी, कृत्रिम सतर्कता और इंटरनेट जैसे आधुनिक क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। वर्तमान में यूएल पार्क में ली गई जगह पर 500 लोग रह सकते है। हाईब्रिड कार्य मॉडल को देखते हुए इसका उपयोग एक हजार लोगों को रोजगार देने में किया जाएगा।

यह भर्तियां उत्तर केरल में परिसरों से की जायेगी। क्षेत्र की अग्रणी कॉलेज के अलावा एनआईटी पर भी विचार किया जाएगा।

सीईओ ने यह जानकारी कोझीकोड़ में यूएल साइबर पार्क में नये टाटा एलेक्सी विकास केन्द्र की घोषणा करते हुए एक प्रेस कांफ्रेस में दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *