बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक आरके भारद्वाज ने बताया है कि परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर के पुलिस अधिकारियों को निर्देश प्रदान करते हुए कहा गया है कि वे अपने जिम्मेदारी के प्रति सजग रहे।
श्री भारद्वाज ने गुरूवार के ‘यूनीवार्ता’ से विशेष बातचीत में कहा कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए बस्ती परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती,सिद्धार्थनगर तथा संतकबीरनगर के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश प्रदान किया गया है। उनसे कहा गया है कि वे अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग रहे हैं। थाने पर आने वाले पीड़ितों की समस्या सुनकर उनके निस्तारण के लिए त्वरित मौके पर जाये और गंभीरता से लेते हुए मामलों का निस्तारण कराएं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त बढ़ाया जाये।
उन्होने निर्देश दिये कि अपराधियों पर नजर बनाए रखें जो अपराधी जेल से छूट कर बाहर आए हैं उनकी कार्यवृत्त की निगरानी होती रहे, प्रयास यह रहे कि उन अपराधियों के द्वारा कोई और अन्य अपराध ना होने पाए। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में आए हुए मामलों का निस्तारण सूचीबद्ध करके कराया जाएगा।
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि बस्ती मंडल में भूमि विवाद के मामले अधिक हैं राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित करके उन मामलों का निस्तारण कराया जाएगा अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई निरंतर जारी है अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए उनके विरुद्ध भी कार्रवाई चल रही है।
उन्होंने बताया कि समाज से नशाखोरी समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।