उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक (एटीएस) अशोक राठौड ने बताया कि उदयपुर नृशंस हत्याकांड मामले में
गुरुवार देर रात दो बजे इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों आरोपियों को रैकी एवं आपराधिक षड़यंत्र रचने के मामले में गिरफ्तार किया गया।
राठौड़ ने बताया कि इन दोनों को आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले इस मामले के दो मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अख्तारी एवं गौस मौहम्मद को गत 28 जून को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था और इनकी शिनाख्त परेड के लिए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में लेकर अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद राज्य सरकार ने विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन कर जांच शुरु की थी लेकिन बाद में आरोपियों के तार दूसरे देशों से भी जुड़े होने के कारण इस मामले की जांच राष्ट्रीय अनुसंधान एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई।