कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पार्लियामेेंट के अध्यक्ष रुस्लान स्टीफनचुक और प्रधानमंत्री डेनिस शमीहाल के साथ शुक्रवार को यूरोपीय संघ (ईयू) का पूर्ण सदस्य बनने के लिए अपनी एकजुटता साबित करने के लिए संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए।
ज़ेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम एकाउंट पर कहा, “आज हम यूरोपीय संघ में पूर्ण सदस्यता के एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, जो सरकार की सभी मंत्रालयों की एकता का संकेत है और यूक्रेन के रणनीतिक लक्ष्य को प्राप्त करने के हमारे दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। इस बयान पर हस्ताक्षर करने का मतलब प्रवेश के लिए आवेदन पर हस्ताक्षर करना है जैसे युद्ध के पांचवें दिन।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें सदस्यता के लिए ‘जल्दी’ का रास्ता तय करना होगा।

राष्ट्रपति ने कहा,“हम 115 दिनों से सदस्यता पाने की ओर जा रहे हैं और सदस्यता पाने के लिए हमारे इस रास्ते में वर्षों या दशकों का समय नहीं लगना चाहिए। हमें इसे जल्द से जल्द पाना होगा। यह किस हद तक संभव है यह हम पर निर्भर है। हमें अपने काम काे अच्छी तरह से अंजाम देना होगा ताकि यूरोपीय संघ में हमारे मित्र हमारे लिए एक और ऐतिहासिक निर्णय लेने में सक्षम हो सकें।”
प्रधानमंत्री शमीहाल ने ट्वीट किया कि यूक्रेन यूरोपीय संघ का पूर्ण सदस्य बनने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा, “हम यूरोपीय संघ के ऐतिहासिक फैसले के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे।”
गौरतलब है कि गत 23 जून को ब्रसेल्स में शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ के नेताओं ने चर्चा के बाद यूक्रेन और मोल्दोवा को सदस्य देश का दर्जा देने के लिए मतदान कराया था।