भाजपा आतंकवाद पर करती हैं राजनीति-गोहिल – Polkhol

भाजपा आतंकवाद पर करती हैं राजनीति-गोहिल

जयपुर।  कांग्रेस सांसद एवं पार्टी के दिल्ली प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आतंकवाद पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने सेना की बहादुरी को यश देने की बजाए वोट बैंक की राजनीति की जबकि कांग्रेस ने कभी आतंकवाद पर राजनीति नहीं की हैं।

गोहिल ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी आतंकवाद पर राजनीति नहीं की और देश हित की बात की और दल के हित को भुला रखा है। अक्षरधाम हमला, पटियाला एवं पठानकोट हमला सहित जब भी आतंकवादी घटना घटी तो पार्टी ने कभी राजनीति नहीं की जबकि भाजपा ने हमारी सेना की बहादुरी को यश देने की बजाए वोट बैंक की राजनीति की है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं उस समय ही क्यों होती हैं जब सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश होता है। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक घटनाओं में लगातार आतंकवादियों तथा अपराधियों से तार भाजपा से जुडे मिले हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे में सवाल पूछना जरुरी हो जाता है और समझिए भाजपा राष्ट्रवाद की आड़ में देश के साथ कितना घिनौना खेल खेल रही है।

गोहिल ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में सामने आया कि पिछले दिनों उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड का आरोपी मोहम्मद रियाज भाजपा का कार्यकर्ता निकला। जम्मू कश्मीर में ग्रामीणें द्वारा पकड़े गए लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवािदयों में एक तालिब हुसैन शाह भाजपा का पदाधिकारी निकला। इसकी भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी तस्वीर है। उन्होंने ऐसी कई घटनाओं का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं भाजपा सत्ता के लिए अपराध सिद्ध आतंकवादी को भी टिकट देने से नहीं चुकी है और उसने मसूद अजहर के शार्गिद मोहम्मद फारुख खान को स्थानीय चुनाव में श्रीनगर के वार्ड संख्या 33 से टिकट दिया था जो जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट एवं हरकत उल मुजाहिदीन का सदस्य रह चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *