रुपए में रिकॉर्ड गिरावट को लेकर भड़के राहुल प्रियंका – Polkhol

रुपए में रिकॉर्ड गिरावट को लेकर भड़के राहुल प्रियंका

दिल्ली।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने डॉलर के मुकाबले रुपए में रिकॉर्ड गिरावट को लेकर सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुपए की दर में गिरावट को लेकर पहले जितना शोर मचाते थे आज उतना ही मौन है।

गांधी और  वाड्रा ने कहा कि रुपया डॉलर की तुलना में लगातार गिर कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है और सरकार की कोई नीति नहीं है इसलिए इस चुनौती से निपटने के लिए कदम नही उठा रही है।

गांधी ने कहा , “देश निराशा की गर्त में डूबा है, ये आपके ही शब्द हैं ना, प्रधानमंत्री जी। उस वक़्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रूपए की कीमत तेज़ी से गिरती देखकर उतने ही ‘मौन’ हैं। अबकी बार 80 पार।”

वाड्रा ने कहा , “डॉलर के मुकाबले रुपया गिर रहा है। रोजगार घट रहे हैं। देश के लोगों की आमदनी घट रही है। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय में उन शब्दों, कार्यक्रमों तथा तरीकों की लिस्ट बढ़ती जा रही है जिनके जरिए आप इस पर सवाल पूछ सकते हैं या इसके खिलाफ विरोध जता सकते है।”

कांग्रेस प्रवक्ता  श्रीनेत ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रुपया जिस तेजी से गिर रहा है उससे लगता है कि यह भी बहुत जल्द पेट्रोल की तरह शतक की तैयारी में है। मोदी सरकार ने रुपए को सबसे कमजोर स्तर पर ला दिया है और इसमें ऐतिहासिक गिरावट इस सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *