हल्द्वानी में झूठी निकली नाबालिग के अपहरण की खबर – Polkhol

हल्द्वानी में झूठी निकली नाबालिग के अपहरण की खबर

नैनीताल।  उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस ने गुरूवार को अपह्त छह साल की नाबालिग बच्ची को ढूंढ निकाला है। बच्ची का अपहरण नहीं किया गया था बल्कि वह मां की डांट के बाद परिजन के घर चली गयी थी।

हल्द्वानी में आज सुबह सुबह एक नाबालिग बच्ची के अपहरण की खबर से हड़कंप मच गया। बच्ची की मां पूवा देवी की ओर से कोतवाली में सूचना दी गयी कि वह कालूशाही मंदिर में भीख मांग कर गुजारा करती है। सुबह छह बजे उसकी बच्ची को कोई उठाकर ले गया।

इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन फानन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे व नाबालिग बच्ची के मां की शिकायत पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर ली। पुलिस को पता चला कि संदिग्ध आदमी बच्ची को एक ऑटो में बैठाकर ले जा रहा है।

पुलिस की जांच में पता चला कि बच्ची राजपुरा पड़ाव की ओर जाती हुई दिखायी दी। इसके बाद बच्ची राजपुरा में हीना देवी के घर से मिली।

पुलिस को पता चला कि बच्ची का अपहरण नहीं किया गया था। बच्ची मां के डांटने के बाद अपने रिश्ते की भाभी के घर राजपुरा आ गयी। बच्ची के कहने पर संदिग्ध लग रहे व्यक्ति ने उसकी मदद की।

पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *