मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यानी बुधवार को देहरादून स्थित कमला निगर में उत्तराखंड पेयजल निगम के देहरादून कार्यालय भवन निर्माण एवं जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत सिविल इंजीनियरिंग लेबोरेटरी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। आपको बता दें, कि सीएम द्वारा किए गए सिविल इंजीनियरिंग लेबोरेटरी निर्माण कार्यकी लागत 499.92 लाख रुपए रखी गई है , 5 माले की इस इमारत के निर्माण से सालाना 15 लाख रूपय बचाए जा सकेंगे जो कि पेयजल विभाग प्रतिवर्ष किराए के रूप में देता है , साथ ही विभाग से संबंधित सभी काम एक ही छत के नीचे किए जा सकेंगे जिस से कि जनता को भी सहूलियत मिलेगी । शिलान्यास के दौरान केंट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सविता कपूर भी उपस्थित रही , मुख्यमंत्री द्वारा भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया।