प्रभारी सचिव स्वास्थ डॉ आर राजेश कुमार ने किया कांवड़ मेले का औचक निरीक्षण, राहत कैंप की देखी व्यवस्थाएं, दवाइयां एंबुलेंस आदि समय पर उपलब्ध कराने के दिए निर्देश – Polkhol

प्रभारी सचिव स्वास्थ डॉ आर राजेश कुमार ने किया कांवड़ मेले का औचक निरीक्षण, राहत कैंप की देखी व्यवस्थाएं, दवाइयां एंबुलेंस आदि समय पर उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

देहरादून: प्रभारी सचिव बनने के बाद पहली बार डॉ राजेश कुमार आज कांवड़ मेले में चिकित्सीय सुविधा ब्यवस्था जाँचने हेतु हरिद्वार पहुंचे ।कांवड़ मेले में लोगों को हो रही समस्या दवाइयों की व्यवस्था जिला अस्पताल में डॉक्टरों की व्यवस्था का उन्होंने औचक निरीक्षण कर अनेक समस्याओं का समाधान भी किया।

मौके पर राहत कैंप के कांवरियों से की बात

मौके पर मौजूद कावड़ियों से प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ राजेश कुमार ने बात की और कांवड़ मेले में हो रही सुविधा और असुविधा के संबंध में चर्चा की और फिर बताया कि कांवरियों को इस यात्रा सीजन में मुख्य रूप से फंगल इंफेक्शन जो पैरों में हो जाता है इसके अलावा सांप के काटने की जो घटना है वह ज्यादातर हो रही है उसको देखते हुए मेडिकल कैंप में सांप के काटने पर उपचार हेतु दवाई की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा फंगल इंफेक्शन से रिलेटेड दवाइयों की व्यवस्था की गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने लगाए हैं 25 राहत कैंप

पूरे हरिद्वार शहर में 25 जगहों पर मेडिकल कैंप लगाया गया है जिसमें औसतन 1000 लोग प्रतिदिन कैंप का लाभ उठा रहे हैं ।डॉ राजेश कुमार ने बताया कि हरिद्वार में 6 स्थानों पर मुख्य कैंप लगाया गया है जिसमें अधिकाधिक श्रद्धालु लाभ ले रहे हैं जिसमें प्रतिदिन औसतन 2000 लोग उपचार ले रहे हैं । हर की पैड़ी पर मुख्य कैंप लगाया गया है जहां पर सभी तरह की व्यवस्थाएं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद है

जिला अस्पताल का भी किया निरीक्षण

औचक निरीक्षण के बाद आर राजेश कुमार ने जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि वहां सर्जन की व्यवस्था नहीं है प्रभारी सचिव ने जल्द से जल्द वहां सर्जन नियुक्त करने की बात कही है हर की पैड़ी पर मुख्य कैंप लगाया गया है । प्रभारी सचिव ने निर्देश दिया है कि हरिद्वार जिले के अस्पतालों की जहां भी डॉक्टरों की समस्या है उसकी सूची जल्द शासन को उपलब्ध कराया जाए ताकि उचित कार्रवाई किया जा सके।

गंभीर मरीजों के लिए एंबुलेंस की 24 घंटे की सेवा

जहां पर अधिकाधिक श्रद्धालुओं को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है स्थानीय स्तर पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी राज्य सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग ने की है ।गंभीर परिस्थिति में कांवरियों को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाने के लिए 24 घंटे एंबुलेंस तैयार है प्रभारी सचिव ने यही बताया कि दवाइयों की उचित व्यवस्था एंबुलेंस के अंदर हूं मौजूद है इसके अलावा ऑक्सीजन एवं अन्य उपकरण के साथ एंबुलेंस तैयार कर दी गई है कांवरियों को सभी प्रकार की दवाइयों की सुविधा मिल रही है जिसकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है ।

कांवरियों का स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता

प्रभारी प्रभारी सचिव डॉ राजेश कुमार ने कहा कि पूरे देश से आने वाले श्रद्धालुओं का उत्तराखंड में स्वागत है हम उनके स्वास्थ्य के प्रति है संकल्पित हैं सभी कांवरियों को उचित स्वास्थ्य और सेवा उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार दे रही है ।हम इस को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं हर स्तर पर उत्तराखंड सरकार दवाइयों की व्यवस्था एंबुलेंस की व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *