देहरादून। शहर के कई स्थानों पर नो पार्किंग जोन घोषित किए हुए हैं,लेकिन लोग नो पार्किंग जोन पर अपने वाहन खड़ा कर देते हैं। जिसके चलते यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए क्लेंप की जाती है। जनवरी से अब तक देहरादून में 12,100 से अधिक वाहनों में कलेम्प लगाये गए है।साथ ही कई वाहनों को टो करके ट्रैफिक कार्यालय भी लाया गया है।जबकि पिछले साल इस अवधि में ऐसे वाहनों की संख्या केवल 1300 के आसपास थी पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 10 गुना अधिक लोगो ने इसका उलंघन किया है।
वही एसपी ट्रैफिक ने बताया कि इस हफ्ते से स्मार्ट सिटी के डेढ़ सौ कैमरों से नो पार्किंग के वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी, इसमें अगर किसी की गाड़ी 1 मिनट से अधिक खड़ी होती है तो स्मार्ट सिटी के कैमरा द्वारा चलानी कार्रवाई की जाएगी। साथी आने वाले समय में ड्रोन की मदद से भी नो पार्किंग के चालान कि कार्रवाई पायलट मोड पर की जाएगी।