मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय शातिर लुटेरों समेत सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक नगर मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती देर रात फरह थाने की ओल पुलिस चौकी के अन्तर्गत सरूरपुर नहर के पास हुई मुठभेड़ में चार अन्तर्राज्यीय लुटेरों जितेन्द्र, कुलदीप, कपिल, शिवसिंह सभी निवासी राजस्थान एवं भोलू, भोला निवासी फरह जिला मथुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होने बताया कि पुलिस की गोली लगने से जितेन्द्र एवं कुलदीप घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
सिंह ने बताया कि 20 जुलाई को फरह थाने की ओल चौकी क्षेत्र से लुटेरों ने प्रमोद पुत्र हरदम निवासी ग्राम सरूरपुर थाना फरह को घायल कर उसकी मोटरसाइकिल लूट ली थी। इस लूट का खुलासा करने के लिए एसओजी, सर्विलांस और फरह थाने की पुलिस को लगाया गया था। लुटेरों के पास से पांच मोटरसाइकिल, एक स्कूटी एवं दो तमंचे 315 बोर चार जिंदा कारतूस के साथ एवं दो खोखे बरामद किये गए हैं।