व्यापारियों ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार ठेलीयो पर लगाई जाए रोक

देहरादून। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पद अधिकारी गण ने नव नियुक्त जिला अधिकारी सोनिका को जिला अधिकारी एवम स्मार्ट सिटी का सीईओ बनने पर पुष्प गुंछ दे कर बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस मौके पर जिला अधिकारी सोनिका को व्यापार मंडल के पद अधिकारियों द्वारा बाजार में स्मार्ट सिटी द्वारा जो कार्य किया गया है उसका संज्ञान लेने को कहा साथ ही व्यापारियों के छज्जे जो की इतने समय से नही बन पा रहे हैं जिसका डीपीआर बनकर त्यार हो चुका है कृपया कर उसमे भी तेजी लाकर जल्द से जल्द छज्जो का निर्माण कार्य शुरू किया जाए और व्यापारियों को बारिश के समय जो परेशानी आ रही है उससे निजात मिल सके साथ ही स्मार्ट सिटी द्वारा जो नालियों का निर्माण कार्य किया गया है वह उचित ढंग से नहीं किया गया है उस पर भी संज्ञान लिया जाए और नालियों का निर्माण सही ढंग से किया जाए। बाजारों में लग रहे अवैध फड़ पर भी रोक लगाई जाए और बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाया जाए जिससे स्थानीय व्यापारी को व्यापार करने में परेशानी ना आए और वह अपना व्यापार अच्छे से कर सके। इस अवसर पर पंकज मैसोन, पंकज दीदान, दिव्य सेठी, मनन आनंद, मनीष मोनी, विनय नागपाल, शेखर फुलारा, प्रवीन जैन, हेम रस्तोगी, दीपू नागपाल, अमरदीप सिंह, विनीत मिश्रा, अशोक अग्रवाल, कालू भगत, रवि मल्होत्रा, आरिफ मंसूरी, सुमित कोहली, नदीम बैग, मनीष कुलेथा, नरेंद्र छाबरा अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *