सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने आयुष्मान भारत योजना और स्वनिधि योजना सहित गरीबों के लिए पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई सभी कल्याणकारी योजनाओं की हर महीने दो बार समीक्षा करने का फैसला किया है. ताकि, सभी लाभार्थियों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिले.बता दें कि, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से उत्तराखंड में 30 सितंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा.
इस अभियान में नए परिवारों के साथ पुराने परिवारों के छूटे हुए सदस्यों के कार्ड भी बनाए जाएंगे. जिससे उन्हें पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सके.बता दें कि, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से उत्तराखंड में 30 सितंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में नए परिवारों के साथ पुराने परिवारों के छूटे हुए सदस्यों के कार्ड भी बनाए जाएंगे. जिससे उन्हें पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सके।