देहरादून। जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर राकेश वर्मा अपने समस्त अधिकारियों के साथ पलटन बाजार में सर्वे करने के लिए पहुंचे जिसमे समस्त दुकानों पर जाकर उनका जीएसटी नंबर देखा और अपने पास रजिस्टर में लिखा साथ ही बिल बुक चेक करी की आप बिल काट रहे है या नही कुछ दुकानों के बाहर जीएसटी नंबर बोर्ड पर नहीं लगा हुआ था जिसकी वजह से व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर राकेश वर्मा को अवगत करवाया गया की अभी दुकानों के छज्जे स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए जाने हैं जो की बहुत समय से नही लगाए गए है इसकी वजह से व्यापारी जीएसटी नंबर अपने बोर्ड पर नहीं लिखवा पा रहा हैं तो उनके द्वारा राखी तक का समय व्यापारी को दिया गया हैं की अपने अपने प्रतिष्ठान के बाहर जीएसटी नंबर जरूर चस्पा करले ताकि जीएसटी अधिकारी को आपके प्रतिष्ठान में ना आना पढ़े। इस अवसर पर महामंत्री पंकज दीदान, संरक्षक रवि मल्होत्रा , युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, सदस्य मोहमद राशिद, युवा सचिव दिव्य सेठी, उपाध्यक्ष विनीत मिश्रा, संरक्षक कालू भगत अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।